नईदिल्लीलीक्स… महिला क्रिकेट विश्वकप के पहले मैच में श्रीलंका ने रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराया। भारत की पाकिस्तान से रोमांचक जंग कल होगी। आज दो मैच।

दक्षिण अफ्रीका को टॉस जीतना रास नहीं आया
ग्रुप ए के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय रास नहीं आया। श्रीलंका के गेंदबाजों ने धीमी शुरुआत की और पावर प्ले के छह ओवर में बिना विकेट खोये 26 रन बनाए। धीमी बल्लेबाजी करते हुए भी चार विकेट पर 129 रन का स्कोर खड़ा कर दिया।
तीन रन से करना पड़ा हार का सामना
श्रीलंका के इस स्कोर के जवाब में मेजबान दक्षिण अफ्रीका की टीम श्रीलंकाई गेंजबाजों के आगे घुटने टेक बैठी और अंतिम ओवर तक चले मैच में अफ्रीका की टीम 126 रन ही बना सकी और तीन रन से मैच हार गई।
आज के मैचों में यह टीम भिड़ेंगी
महिला टी-20 क्रिकेट विश्वकप के आज शाम साढ़े छह बजे से वेस्टइंडीज और इंग्लैंड में और देर रात साढ़े दस बजे से आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के मैच खेले जाएंगे।
भारत की पाकिस्तान से रोमांचक जंग कल भारत का विश्वकप में पहला मुकाबल कल शाम छह बजे से पाकिस्तान के साथ होगा। इस मैच के लिए भारतीय लड़कियां कड़ी मेहनत में जुटी हुई हैं। हाल ही में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम की सदस्य भी टीम के साथ जुड़ चुकी हैं।