World champion England’s condition is bad in the second ODI against Australia
नईदिल्लीलीक्स… टी-20 एवं वनडे चैंपियन इंग्लैंड की आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में भी खराब शुरुआत पिछले मैच के शतकवीर मलान में समेत दो विकेट शून्य पर गिरे।
आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बनाए 280 रन
आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के साथ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ के 94, लाबुशाने के 58 और एलेक्स कैरी के 50 रनों की बदौलत 50 ओवर में आठ विकेट पर 280 रन का स्कोर खड़ा किया।
आदिल रशीद ने चटकाए तीन विकेट
इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा तीन विकेट आदिल रशीद ने लिए। क्रिस वोक्स और डेविड विली को दो-दो और एक विकेट मोइनअली को मिला।
पिछले मैच के शतकवीर मलान और जेसन शून्य पर आउट
इंग्लैंड की इसके जवाब में शुरुआत बेहद खराब रही। आउट आफ फार्म चल रहे जेसन रॉय और पिछले मैच के शतकवीर डेविड मलान मिचेल स्ट्रार्क की गेंद पर शून्य पर आउट हो गए। इस समय तक इंग्लैंड का खाता भी नहीं खुला था। इसके बाद फिल साल्ट और जेम्स विंस ने स्कोर को 34 रन पर पहुंचाया लेकिन साल्ट 23 रन बनाकर चलते बने।
सीरीज गंवा सकती है इंग्लैंड की टीम
समाचार लिखे जाने तक इंग्लैंड 10 ओवर में तीन विकेट पर 45 रन बनाकर सीरीज की हार से बचने के लिए जूझ रही थी। इंग्लैंड यह मैच हार जाता है तो आस्ट्रेलिया तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से आगे हो जाएगी। पहले वन-डे में भी आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को छह विकेट से हरा दिया था। इस मैच में इंग्लैंड की कप्तानी जोंस बटलर के स्थान पर मोइन अली कर रहे हैं।