You can also join ‘Har Ghar Tiranga’ online, Upload selfie with tricolor and get certificate….#agranews
आगरालीक्स….तिरंगे के साथ आप भी हो सकते हैं ‘हर घर तिरंगा’ में आनलाइन शामिल. इस वेबसाइट पर तिरंगे के साथ सेल्फी अपलोड करें और पाएं सर्टिफिकेट harghartiranga.com #AmritMahotsav #MainBharatHoon #IndiaAt75 #ActionsAt75 #nationalflag
आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है. सरकार द्वारा इसके लिए हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. लोगों को तिरंगे के साथ एकजुट होकर जुड़ने की अपील की जा रही है. इसके लिए सरकार द्वारा लोगों को आनलाइन भी इस अभियान में शामिल होने को कहा जा रहा है. पीएम मोदी की अपील है कि इस स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगे में शामिल होना चाहिए. यह देश के लिए एक गर्व का पल होगा.
इस अभियान में ाामिल होने के लिए सरकार ने एक वेबसाइट भी बनाई है. आप हरघरतिरंगाडॉटकॉम पर जाकर हर घर तिरंगा प्रमाण पत्र भी डाउनलोड कर सकते हैं. इस वेबसाइट पर सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए स्टेप भी बताए गए हैं. 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान का सर्टिफिकेट पाने के लिए आपको यहां अपना नाम, मोबाइल नंबर दर्ज करके लॉकेशन ऑन करनी होगी इसके बाद डाउनलोड या प्रिंट सर्टिफिकेट का आप्शन आ जाएगा.
डाकघर से 25 रूपये में ले सकते हैं तिरंगा
अगर आप भी अपने घर पर तिरंगा लहरना चाहते हैं और इसे लाना चाहते हैं तो डाकघर आपकी सेवा में उपस्थित है. डाकघर की ओर से 25 रूपये में तिरंगा ला सकते हैं और इसके साथ अपना फोटो अपलोड कर आप हर घर तिरंगा की वेबसाइट पर अपलोड भी कर सकते हैं. इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा भी हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने और लोगों को तिरंगा उपलब्ध कराने के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं