Sunday , 23 February 2025
Home आगरा Youth committed suicide in Mathura, accusing three eunuchs…#agranews
आगराटॉप न्यूज़मथुरामथुरालीक्स

Youth committed suicide in Mathura, accusing three eunuchs…#agranews

आगरालीक्स…तीन किन्नरों के जाल में फंस गये युवक ने किया सुसाइड. मरने से पहले बनाया वीडियो में कहा——महिला की तरह वेश रखने और सही से न नाचने पर….

आगरा मंडल के मथुरा जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के गोविंदनगर स्थित कृष्णापुरम कॉलोनी में रहने वाले एक 22 सला के युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. सुसाइड करने से पहले उसने वीडियो बनाया जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार तीन किन्नरों को ठहराया है. पुलिस ने इस मामले में परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

ये है पूरा मामला
कृष्णापुरम कॉलोनी में चंद्र किशोर जोशी रहते हैं. चंद्रकिशोर भागवत वक्ता हैं. इनका एक बेटा दीपक भी भागवत कथा कहता है जबकि 22 साल का दूसरा बेटा रवि भी है. आज सुबह रवि घर में लगे लोहे के जाल फंदा लगाकर फांसी लगा ली. घटना के समय पिता व भाई गाजियाबाद भागवत कथा के लिए गए हुए थे जबकि भाभी व मां छत पर थे. जब दोनों महिलाएं नीचे उतरीं तब उनहें रवि के फंदे पर लटके होने की जानकारी हुई. इसकी जानकारी होते ही भाई व पिता घर लौट आए. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

सुसाइड से पहले बनाया वीडियो
मृतक रवि ने सुसाइड से पहले एक वीडियो बनाया है जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार तीन किन्नरों को बताया है. भाई ने ये वीडियो मीडियो को भी दिखाया और पुलिस को भी ये वीडियो सौंपा है. वीडियो में रवि ने किन्नरों के जाल में फंसने का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि वह किन्नरों के जाल में फंस गया. कई महीनों से उसे उन्होंने खूब खिलाया और पिलाया. लेकिन अब वो उनके जाल में बुरी तरह से फंस गया था. रवि ने वीडियो में ये भी बताया कि इनके जाल में फंसे एक युवक ने महिला की तहर वेश न रखने और सही से न नाचने पर किन्नरों ने उसका गुप्तांग कटवा दिया था. इस मामले में उसे भी फंसवाने की धमकी दी जा रही थी जिससे वह तंग आ गया था.

पिता की तहरीर पर थाना गोविंद नगर पुलिस ने मुन्ना, उजाला और सोनम किन्नर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

आगरा

Agra News: Nishan Yatra will start from Agra’s Jeevani Mandi Khatu Shyam Mandir on 25th February…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के जीवनी मंडी खाटू श्याम मंदिर से 25 फरवरी को निकलेगी...

आगरा

Agra News: Happy Sprouts celebrated its third anniversary with great pomp…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के हैप्पी स्प्राउट्स ने धूमधाम से मनाया तीसरा वार्षिकोत्सव. नन्हे—मुन्ने बच्चों...

आगरा

Agra News: Havan performed for India’s victory in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में भारत की जीत के लिए किया हवन. जगह—जगह एलईडी लगाकर...

आगरा

Agra News: Cultural show on historical heritage Zardozi will be held in Agra on 26th February….#agranews

आगरालीक्स…आगरा में ऐतिहासिक विरासत जऱदोज़ी पर होगा सांस्कृतिक शो. विश्व भर में...

error: Content is protected !!