Agra’s lieutenant Shubham Yadav success Story: Selected in Navy in
Youth Congress demonstrated on the bad condition of the city#agranews
आगरालीक्स…(25 August 2020 Agra News) आगरा को नर्क होने से बचाओ भगवान. स्मार्ट सिटी के नाम पर हो रहा भ्रष्टाचार. कांग्रेस ने किया अनूठा प्रदर्शन…
शहीद स्मारक पर किया प्रदर्शन
आज यूथ कांग्रेस ने संजय पैलेस शहीद स्मारक पर यूथ कांग्रेस के शहर अध्यक्ष दीपक शर्मा के नेतृत्व में अनूठा प्रदर्शन किया. स्मार्ट सिटी ने आगरा को स्मार्ट बनाने के नाम पर जगह-जगह गड्ढे को दिए हैं. वार्ड व गलियों की मुख्य सड़कों को पूरी तरह खोद डाला है. अभी तक वहां पर कोई निर्माण कार्य नहीं किया गया. वाहनों का तो दूर लोग पैदल भी नहीं निकल पा रहे हैं जिससे आगरा शहर की जनता परेशान है. शहर अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया यह एक बड़ा भ्रष्टाचार है जहां भी स्मार्ट सिटी निर्माण कर रही है वहां पर बहुत ही घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है. कुछ सड़कें बनाई है वह भी चटकना चालू हो गई हैं. बरसात में पूरे स्मार्ट प्रोजेक्ट व नगर निगम की पोल खुली है. लोग घरों से निकलना दुश्वार हो गया है.
गैस के गुब्बारों पर लगाई शहर की खराब सड़कों की तस्वीर
यूथ कांग्रेस ने स्मार्ट सिटी को पहले भी शिकायत की थी किंतु इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया. तब यूथ कांग्रेस ने आज गैस वाले गुब्बारों में शहर की खराब सड़कों की तस्वीर लगाकर ऊपर वाले से प्रार्थना करते हुए ऊपर भेजा है. शायद स्मार्ट सिटी वाले तो नहीं सुन रहे भगवान ही उनके इस आगरा शहर को नर्क होने से बचा सकते हैं. आगरा के मेयर नवीन जैन जब से आए हैं फीते काट रहे हैं लेकिन काम एक परसेंट नहीं किया. बस अपना नाम लिख कर नवीन आगरा से पूरा शहर पुतवा दिया है. अब शहर भगवान भरोसे है जब से भाजपा आई है शहर का हाल बद से बदतर होता चला गया है. इनके दावे खोखले हैं. साथ ही स्मार्ट सिटी व नगर निगम को यूथ कांग्रेस ने कड़े शब्दों में चेतावनी दी है. अब यूथ कांग्रेस शान्त नही बैठेगी आगरा को जब तक सही सङके व पानी नही मिलता हमारे प्रदर्शन जारी रहेगे. इसकी जिम्मेदारी नगर निगम व स्मार्ट सिटी की होगी प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रदेश कोऑर्डिनेटर दीपक दीक्षित, नितिन प्रताप, रजत भारतीय, सचिन मधुक, प्रियांशु खन्ना, रोहित आदि उपस्थित रहे.