फिरोजाबादलीक्स…पतंग उड़ाते समय हुआ झगड़ा और गाली गलौज. शिकायत करने घर पहुंचा तो कर दी गोली मारकर हत्या. 6 माह पहले हुई थी शादी
शिकायत करने पहुंचा तो मार दी गोली
फिरोजाबाद के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में एक युवक की झगड़ा करने के बाद गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मामला शिकोहाबाद के मोहलला तालाब गोपाल डेयरी के पास का है. यहां रहने वाला 24 साल का युवक अंशू पुत्र ओमप्रकाश गुरुवार शाम को अपनी छत पर पतंग उड़ा रहा था. तभी उसका मोहल्ले के ही रहने वाले युवक राजेश के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया. दोनों के बीच जमकर गाली गलौज हुईं. इस पर अंशु राजेश की शिकायत करने के लिए उसके घर पहुंचा. तभी वहां राजेश ने गुस्से में आकर उस पर फायर कर दिया. गोली अंशु के गर्दन पर लगी जिससे वो लहुलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. परिजन उसे अस्पताल लेकर गए लेकिन यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
छह माह पहले हुई थी शादी
इधर अंशु की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी की. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि आरोपी की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. आरोपी फरार है, उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मृतक अंशु की शादी छह माह पहले ही हुई थी. उसकी पत्नी का नाम अनु है. अंशु दो भाइयों में सबसे छोटाा था. परिजनों के अनुसार अंशू पर एक बार पहले भी हमला हो चुका था, तब उसके पेट के नीचे गोली लगी थी. जिसकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.