Tuesday , 11 March 2025
Home आगरा Youtuber Gaurav Sharma arrested for uploading Video of NIdhivanraj Temple, Mathura #mathuranews
आगराबिगलीक्समथुरायूपी न्यूज

Youtuber Gaurav Sharma arrested for uploading Video of NIdhivanraj Temple, Mathura #mathuranews

आगरालीक्स …यूटयूबर गौरव शर्मा अरेस्ट, निधिवनराज मंदिर में रात का वीडियो बनाकर किया था अपलोड, ऐसी मान्यता रात में रास रचाने आते हैं राधा कृष्ण, पालतू डॉगी को हाइड्रोजन बैलून में बांधकर भी उड़ा चुका है यूटयूबर.

मथुरा के वृन्दावन में निधिवनराज मंदिर ठाकुर बांके बिहारी की प्राकटयस्थली एवं स्वामी हरिदास की साधान स्थली है। ऐसी मान्यता है कि यहां रात में राधा कृष्ण रास रचाने आते हैं, रात में मंदिर में कोई नहीं रहता है। यूटयूबर गौरव शर्मा अपने छह साथियों के साथ 10 नवंबर की रात दो बजे निधिवनराज मंदिर की दीवाल फांदकर जूते पहनकर अंदर चला गया और वीडियो बनाया। यह वीडियो यूटयूब पर डाल दिया। इसकी जानकारी होने पर मंदिर सेवायत और धार्मिक संगठनों ने विरोध किया। निधिविनराज मंदिर के सेवायत रोहितक्रष्ण की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

दिल्ली से अरेस्ट किया गया यूटयूबर गौरव शर्मा
पुलिस ने दिल्ली के मालवीय नगर स्थित पंचशील विहार से यूटयूबर गौरव शर्मा को अरेस्ट कर लिया। गौरव शर्मा मूलरूप से अनवरपुर थाना इगलास अलीगढ़ का रहने वाला है। 13 नवंबर को उसने यूटयूब से वीडियो हटा दिया था।
गौरव शर्मा ने बताया कि कैसे बनाया वीडियो
पुलिस पूछताछ में गौरव शर्मा ने बताया कि वह छह नवंबर को महोली रोड, मथुरा निवासी अपने चाचा राजकुमार के घर गया था। चचेरे भाई प्रशांत उर्फ छोटे, उसके दोस्त मोहित और अभिषेक ने बताया कि निधिवन में रात में कोई नहीं रहता है, तीनों लोग रात में निधिवन में कार से पहुंचे। मंदिर में अंदर प्रवेश करने के बाद वीडियो बनाया। नौ नवंबर को यूटयूब पर वीडियो अपलोड कर दिया।

यूटयूबर गौरव शर्मा पहले भी जा चुका है जेल
इससे पहले भी यूटयूबर गौरव शर्मा जेल जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसी साल फरवरी में गौरव शर्मा ने अपने पालतू डॉगी को हाइड्रोजन बैलून में बांधकर उड़ाया था, दिल्ली पुलिस ने उसे अरेस्ट कर जेल भेज दिया था।

Related Articles

आगरा

Obituaries Agra on 11th March 2025 #Agra

आगरालीक्स …आगरा में आज उठावनी, आगरालीक्स पर उठावनी प्रकाशित कराने के लिए...

बिगलीक्स

Agra News : 17 year old girl operated for 1 Kg Thyroid Gland#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में सर्जरी कर एक...

बिगलीक्स

Agra News : 24 Year old IT Company Program Manager killed for Match stick clash#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में भारत न्यूजीलैंड के मैच देखने के दौरान...

बिगलीक्स

TCS Manager Manav Sharma Case Update: Wife Nikita Father plea in court against FIR#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में टीसीएस मैनेजर की सुसाइड के मामले...

error: Content is protected !!