Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
YouTubers made a video during the night in the mysterious Nidhivan of Vrindavan. Case registered against four…#agranews
आगरालीक्स…(12 November 2021 Agra News) वृंदावन के रहस्यमयी निधिवन में रात के समय यूट्यूबर्स ने बनाया वीडियो. चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज..दोषियों को पकड़नें की मांग….
दीवार फांदकर बनाया वीडियो
मथुरा के वृंदावन स्थित ठाकुर बांकेबिहारी जी की प्राकट्यस्थली निधिवन में चार युवकों ने रात के समय दीवार फांदकर वीडियो बनाया है. मामला सामने आने के बाद इसे आस्था के साथ खिलवाड़ बताते हुए आरोपी युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है. हिंदूवादी संगइनों केसाथ तीर्थ पुरोहित समाज ने भी इसको लेकर आक्रोश जताया है. इस संबंध में निधिवन के सेवायत द्वारा सिविल जज जूनियर डिवीजन मथुरा को एक शिकायती पत्र भी दिया गया जिसमें वृंदावन पुलिस को वीडियो डिलीट करने के आदेश दिए गए. पुलिस ने इस मामले में चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार ये चारों युवक यूट्यूबर्स हैं और इनके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है.
यू-ट्यूब पर अपलोड किया वीडियो
बताया जाता है कि पिछले दिनों ये वीडियो एक यू ट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया. जिसमें कुछ युवक रात के समय दीवार फांदकर निधिवन में प्रवेश करते हैं और पूरे मंदिर की वीडियो शूट कर आध्यात्मिक रहस्यों पर कुछ अनर्गल टिप्पणियां भी करते हैं. इस मामले में सिविल जज अर्चना सिंह ने पुलिस को मुकदमा दर्ज कर आपत्तिजनक कंटेंट को सोशल मीडिया से हटवाने के आदेश दिए हैं. इस संबंध में शुक्रवार का महामंडेलेश्वर स्वामी परमेश्वर ने भी आपत्ति जताते हुए बैठक् कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.