आगरालीक्स…Agra News : आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के युवोत्सव में कौन हो सकेगा शामिल, जारी किए गए नियम। 27 सितंबर से 29 सितंबर तक युवोत्सव में 29 प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
विवि के डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. मो. अरशद के अनुसार युवोत्सव में छात्र सांस्कृतिक, साहित्यिक और कला में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। कोई भी छात्र अपने महाविद्यालय या फिर संस्थान की यूनीफॉर्म में प्रस्तुति नहीं दे सकेगा। युवोत्सव में डिग्री, डिप्लोमा, एक वर्षीय पाठ्यक्रमों के नियमित व पूर्ण कालिक विद्यार्थी ही प्रतिभाग कर सकेंगे। वहीं छात्र प्रतिभाग के लिए योग्य होंगे जिनकी एक जनवरी 2024 को आयु 25 वर्ष से कम हो।
ऐसे विद्यार्थी जिन्हें इण्टरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण किये 7 वर्ष से अधिक हो गये है भाग नहीं ले पायेंगे। युवोत्सव में होने वाली कई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को उत्तर क्षेत्र और राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में भी प्रतिभाग करते हैं। ऐसे में जिन प्रतियोगिता की क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर कर प्रतियोगिताएं होंगी, उनके विजेताओं को वहां प्रतिभाग करना अनिवार्य होगा।