कमरा नंबर 103 का सीन
आगरा लीक्स….सपा नेता सोमवार शाम को सिकंदरा स्थित होटल क्लासिक में एक कार शोरुम की रिलेशनशिप मैनेजर युवती को लेकर पहुंचे। यहां उन्होंने रजिस्ट्रर में कोई एंट्री नहीं की, होटल संचालक ने उनके लिए कमरा नंबर 103 खोल दिया। नेताजी ने स्नैक्स मंगाए और गेट बंद कर दिया। उनके गुर्गे होटल के बाहर पहरेदारी करने लगे। इसी बीच काफी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गया। पुलिस ने सपा नेता को युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड लिया।