सूत्रों के अनुसार, म्यूजिक कंपनी टी-सीरिज ने इस डांसर नंबर (जिसके राइट पहले से ही उनके पास हैं) को फिर से फिल्म में डालने का फैसला लिया है। मीत ब्रदर्स ने इसे दोबारा कंपोज कर राजस्थानी लोकनृत्य में ढाला है। बता दें कि ‘हम दिल दे चुके सनम’ के लिए इस डांस नंबर को 500 डांसर्स के साथ 48 डिग्री सेल्सियस टेम्प्रेचर में शूट किया था।
Leave a comment