आगरालीक्स …Agra News : आगरा में होटल के बेसमेंट में लगी आग, वीडियो देखें। ( Agra News : Fire break out in Hotel basement in Agra#Agra )
आगरा के ताजगंज स्थित फैब होटल क्वीन पैलेस के बेसमेंट में मंगलवार देर रात आग लग गई, आग की लपटों के साथ धुआं उठने से अफरा तफरी मच गई। पुलिस के साथ ही दमकल कर्मी भी पहुंच गए और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए।
चार दमकलों ने आग पर पाया काबू
आग होटल के बेमसेंट में लगी थी और धुआं उठ रहा था इससे आग पर काबू पाने में परेशानी हुई। चार दमकलों ने आग पर काबू पाया, आग किस कारण से लगी है इसकी जांच की जा रही है।