
स्वाइन फ्लू ने ताजनगरी में दस्तक दे दी है। गुरुवार को छह साल के बच्चे को स्वाइन फ्लू की आशंका पर एसएन के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। वहीं, एसएन के जूनियर डॉक्टर सहित छह स्वाइन फ्लू के संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजे गए हैं।
बुधवार को जज कंपाउंड निवासी बिजनेसमैन राकेश चौधरी के छह साल के बेटे अमोघ को तेज बुखार के साथ सिर में दर्द उठा। रात में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. निखिल चतुर्वेदी को दिखाया गया। उन्होंने अमोघ के लक्षणों के आधार पर साइंटिफिक लैब में जांच कराई। गुरुवार सुबह दस बजे लैब द्वारा दी गई रिपोर्ट में एन्फ्लुएंजा ए पॉजिटिव होने पर परिजन एसएन इमरजेंसी लेकर पहुंचे। यहां उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया। स्वाइन फ्लू की जांच (एच1 एन1) के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नाक और गले से सैंपल लिए। इसी दौरान एसएन के मेडिसिन विभाग के जूनियर डॉक्टर कमला नगर निवासी वरुण गुप्ता ने भी खुद को स्वाइन फ्लू के लक्षण बताए। इस पर उनके भी सैंपल ले लिए गए।
इसके बाद टीम साइंटिफिक लैब पहुंची। यहां दो दिनों में चार मरीजों के सैंपल लिए गए थे, जिनकी जांच में एन्फ्लुएंजा ए पॉजिटिव था। इन सभी मरीजों के भी सैंपल ले लिए गए। सीएमओ डॉ. एचएस दानू ने बताया कि छह संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए नेशनल सेंटर फॉर डीसीज कंट्रोल (एनसीडीसी), दिल्ली भेजे गए हैं। बच्चे
इनके भेजे गए सैंपल
– डॉ. वरुण गुप्ता, 27 साल निवासी कमला नगर (एसएन से कर रहे एमडी)
– अमोघ चौधरी, छह साल निवासी जज कंपाउंड
– रवि कांत, 26 साल निवासी नगला रामबल, यमुना पार
– डॉ. शशि प्रभा यादव, 59 साल
– मीत, छह साल, निवासी इटावा
– अनु, 25 साल
Leave a comment