आगरा कॉलेज का छात्र निष्कासित
में सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहे हैं। ऐसे में बाहरी तत्वों को रोकने के लिए आइकार्ड देखकर ही प्रवेश दिया जा रहा है। सुबह 11 बजे बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र असद वसीम कॉलेज पहुंचा। उससे प्रोक्टोरियल बोर्ड के सदस्य डॉ. अमित रावत ने आइकार्ड दिखाने को कहा। असद ने आइकार्ड दिखाने से इन्कार कर दिया और अंदर जाने लगा। रोकने पर दोनों के बीच विवाद हो गया। जिस पर असद ने अपनी जेब से आइकार्ड निकाला और अभद्रता कर दी। इस दौरान छीनाझपटी में डॉ. अमित रावत के चेहरे पर नाखून लग गए। कॉलेज के स्टाफ ने छात्र को पकड़ लिया, उसे घसीटने हुए प्राचार्य कार्यालय में ले आए।
छात्र को प्राचार्य कक्ष में बिठाने और मारपीट का आरोप लगाते हुए आरोपी के सहपाठियों ने एमजी रोड पर जाम लगा दिया। कॉलेज प्रशासन की सूचना पर एएसपी शैलेश कुमार पांडे, सीओ मनीषा सिंह सहित काफी संख्या में पहुंचे पुलिस फोर्स ने जाम खुलवाया। तब तक छात्र के परिजन भी आग गए। काफी देर तक चली वार्ता के बाद लिखित माफीनामा देने पर छात्र को छोड़ दिया गया। जिसके बाद फिर से छात्र कॉलेज गेट के बाहर एकजुट होकर नारेबाजी करने लगे। पुलिस फोर्स और कॉलेज के शिक्षकों की सख्ती पर प्रदर्शनकारी छात्र भाग खड़े हुए। प्राचार्य डॉ. मनोज रावत ने बताया कि शिक्षक से अभद्रता करने वाले बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र असद वसीम को निष्कासित कर दिया गया है। इसकी सूचना छात्र के घर पर पंजीकृत डाक से भेजी गई है।
Leave a comment