आगरालीक्स……नमस्कार मित्रो (आपकी खबर, हमारी नजर )
….पीएम नरेंद्र मोदी देश दुनिया को संबोधित करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उन तक अपनी बात भी इसी माध्यम (सोशल मीडिया) से पहुंचाई जा सकती है. कैप्टन कूल धोनी के घर किलकारी गूंजती है तो खबर सोशल मीडिया के माध्यम से हाॅस्पिटल से लीक होती है। दिल्ली में सत्तारुढ आप पार्टी की जीत और उसके बाद पार्टी में बिखराव भी तो सोशल मीडिया पर पर्दे के पीछे चल रही गोपनीय बातों के सार्वजनिक होने से शुरू होता है। इस बदलते दौर में जहां हर हाथ में टेक्नोलाॅजी ( इंटरनेट और एंड्राइड फ़ोन) है, स्पीड भी थ्री जी के बाद अब फोर जी तक पहुंच चुकी है और भागमभाग की जिंदगी में समय बहुत कम है। आप अपनी बात मीडिया तक पहुंचाने के लिए व्हाटस एप और ईमेल का सहारा ले सकते हैं। यह जानने के लिए आपके आस पास क्या चल रहा है। यह भी आपको मोबाइल पर मिल सके, इसके लिए आगरा और अलीगढ मंडल की खबरों को अलग अंदाज में पेश करने, पर्दे के पीछे की खबरों को सार्वजनिक करने के लिए आगरा से न्यूज पोर्टल http://agraleaks.com/ शुरू किया गया है। आप हमें ईमेल आइडी agraleaks@gmail.com और फोन नंबर 9457815034 पर सूचना दे सकते हैं।
योगेंद्र दुबे,
संपादक
खबर पढने के लिए लाग इन करें….
( http://agraleaks.com/,,,,,आगरा, अलीगढ मंडल का न्यूज पोर्टल, पर्दा उठाती खबर, जुडे रहने क लिए लाइक और शेयर करें).
Leave a comment