Policeman poisoned his wife to death with maggi in Mathura
एटा जिला जेल सुर्खियों में है। यहां कार्यरत सिपाही विनोद कुमार पाली सोमवार को मोतीकुंज इन्क्लेव औरंगाबाज, मथुरा में अपने घर आया था। उसने अपने हाथ से मैगी बनाई और अपनी पत्नी को खिला दी। जब वह मैगी बना रहा था तो उनके 18 वर्षीय बेटे प्रतीक और 16 वर्षीय बेटी योगिता ने मैगी में कुछ मिलाते हुए देख लिया, इस पर दोनों बच्चों ने मैगी खाने से इन्कार कर दिया। जबकि सिपाही विनोद की पत्नी मधु ने मैगी खा ली। मंगलवार सुबह कमरे में मधु मृत पडी हुई थी, उनके गले में पुलिस की बेल्ट थी, वहीं सिपाही मौके से फरार हो चुका था। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।