नासिक सिंहस्थ कुंभ मेला में महिला साधुओं की अलग अखाड़े की मांग
महाराष्ट्र के नासिक में मंगलवार से सिंहस्थ कुंभ की शुरुआत हो गई। यह आयोजन 25 सितंबर तक चलेगा। महिला साधुओं के एक दल ने अपने लिए अलग अखाड़े और शाही स्नान के दौरान डुबकी लगाने के लिए उन्हें विशेष जगह मुहैया कराई जाए।
साध्वी त्रिकाल भैरवनाथ सरस्वती महाराज ने बताया कि बताया कि वे साधुओं के किसी भी अखाड़े का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने कहा, ”धार्मिक कार्यक्रमों में महिलाएं बड़ी संख्या में हिस्सा लेती हैं। उन्हें भी बराबर का अधिकार मिलना चाहिए। अगर पुरुष साधुओं को अलग जगह दी गई है तो हमें क्यों नहीं? क्या हमें इसका अधिकार नहीं है?” साध्वी का दावा है कि अगर अलग अखाड़े के लिए मंजूरी मिल जाए तो करीब 15 हजार साध्वियों को वे नासिक बुला सकती हैं।
एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, साध्वियों ने 10 एकड़ जमीन की डिमांड की है। इसके अलावा, सुरक्षा के लिए 20 पुलिस कॉन्स्टेबल मांगे गए हैं। उधर, नासिक के कलेक्टर दीपेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि साध्वियों की मांग पूरी की जाएगी और उन्हें अलग से जगह मुहैया कराई जाएगी। हालांकि, सोमवार तक सभी 13 अखाड़ों को जगह अलॉट कर दी गई, लेकिन साध्वियों के लिए जगह की मांग पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
कार्यक्रम
14 जुलाई मंगलवार राम कुंड में ध्वजारोहण
14 अगस्त शुक्रवार साधुग्राम अखाड़ा में ध्वजारोहण
26 अगस्त बुधवार श्रावण शुद्ध-पहला स्नान
29 अगस्त शनिवार श्रावण पूर्णिमा-राम कुंड पर पहला शाही स्नान
13 सितंबर रविवार भाद्रपद अमावस्या-दूसरा शाही स्नान
18 सितंबर शुक्रवार भाद्रपद शुक्ल पंचमी-तीसरा शाही स्नान
25 सितंबर शुक्रवार भाद्रपद शुक्ला द्वादशी-वामन द्वादशी स्नान