विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कुछ सदस्यों ने अपने धर्मगुरुओं की सलाह के बाद शर्ट के लिए खास नंबर की मांग की है। हाल में एक बच्ची के पिता बनने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज उमर अकमल अपने ‘पीर’ की सलाह पर अपनी शर्ट पर 16 के बजाय तीन नंबर चाहते हैं।
यहां एक रिपोर्ट में कहा गया है कि उमर अपनी खराब फॉर्म से ऊब गए हैं और उन्होंने अपना भाग्य बदलने के लिए यह बदलाव करने को कहा है। रिपोर्ट के अनुसार, उमर विश्व कप में तीन नंबर की शर्ट पहने हुए नजर आएंगे, जबकि नये खिलाड़ी हारिश सोहेल ने 70 के बजाय 81 नंबर चुना है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले खिलाडि़यों को अपने शर्ट नंबर चुनने की छूट देता है और अमूमन खिलाड़ी उन्हीं नंबरों को चुनते हैं जिनका वह पिछले कुछ समय से उपयोग कर रहे हों।
क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
उदाहरण के लिए शाहिद अफरीदी पिछले लंबे समय से दस नंबर की शर्ट पहन रहे हैं। कप्तान मिस्बाह उल हक २२ और सीनियर बल्लेबाज यूनुस खान 75 नंबर की शर्ट का उपयोग कर रहे हैं।मुहम्मद हफीज पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक द्वारा इस्तेमाल किये गये आठ नंबर की शर्ट चाहते थे। पीसीबी ने शुरुआत में थोड़ी हिचक दिखाने के बाद अंतत: उन्हें यह नंबर आवंटित कर दिया।