आगरालीक्स…(8 July 2021 Agra News) आगरा में डेढ़ माह के बच्चे को मां की गोद से छीनकर जमीन पर पटका. मौत. दो पक्षों में लड़ाई में बीच बचाव को पहुंची थी महिला
पिनाहट का मामला
आगरा में दो पक्षों में हुई लड़ाई में एक डेढ़ माह के बच्चे की जान चली गई. आरोपियों ने बच्चे को महिला की गोद से छीनकर उसे जमीन पर पटक दे मारा, जिससे उसकी मौत् हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. आरोपी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है. मामला थाना पिनाहट के छदामीपुरा के उपग्राम कमले के पुरा का है.
बाइक टकराने पर हुई थी लड़ाई
बुधवार की शाम को गांव का रहने वाला बनारसी पुत्र बालाराम का पुत्र मिथुन 4 दिन पहले बाइक से गांव लौट रहा था. इधर मालोनी खेड़ा का रहने वाला सौरभ सिंह अपनी ससुराल प्रताप सिंह के यहां आ रहा था. बताया जाता है कि रास्ते में दोनों की बाइक आपस में टकरा गईं. इसे लेकर बनारसी और प्रताप सिंह के पक्ष के लोगों में झगड़ा हो गया. वहां मौजूद कुछ लोगों ने उस समय मामला शांत करा दिया.
मामा को बचाने आई थी महिला बच्चे को लेकर
आरोप है झगड़े से बौखलाए रामनरेश पक्ष के लोग बनारसी के घर पर पहुंचकर गाली गलौज करने लगे. रामनरेश के साथ मोनू पुत्र रामप्रसाद, सतीश, सुरजीत पुत्रगण राम अवतार, आनंद पुत्र सुरजीत सिंह ने लाठी डंडों से हमला बोल दिया. इस पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव होने लगा. दोनेां पक्षों में काफी देर तक झगड़ा होता रहा इधर अपने मामा बनारसी को पिटता देख उसकी भांजी गायत्री अपने डेढ़ माह के बच्चे को गोद में लेकर बीच बचाव के लिए पहुंची. आरोप है कि इस दौरान दबंगों ने गायत्री की गोद से बच्चे को खींचकर जमीन पर फेंक दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इधर बच्चे की मौत होने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
पुलिस पहुंची
इधर बच्चे की मौत के बाद माहौल् और ज्यादा गर्मा गया. इसकी सूचना पुलिस के पास पहुंच गई. सूचना पर क्षेत्राधिकारी पिनाहट सौरभ सिंह, थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने मृतक बच्चे के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. आरोपी फरार हैं. उनको पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है.