21 जून को विजय नगर कॉलोनी में ज्वैलर रिंकू बसंल से शाम को बाइक सवार लुटेरे छह किलो सोना लूट ले गए थे। वे अपने भाई के साथ स्कूटी से जा रहे थे, इसी दौरान बाइक सवार लुटेरों ने तमंचे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया, लेकिन पुलिस ने लुटेरों को पकडने के बजाय घटना को सही मानने में समय लगा दिया।
20 20 लाख आए हिस्से में
लूट में शामिल पांचों लुटेरों ने पांच किलो सोना अलीगढ में ज्वैलर को बेच दिया। इससे उन्हें एक करोड से अधिक रुपये मिले, इसमें से 20 20 लाख रुपये लुटेरों के हिस्से में आ गए।
गर्ल फ्रेंड के भाई को दिलवाई बाइक, मां को प्लॉट
एक बदमाश ने लूट के 20 लाख से अपनी गर्ल फ्रेंड के भाई को बाइक दिलवा दी तो एक बदमाश ने अपनी मांग के नाम प्लाट खरीद लिया। ब्रांडेड कपडों के साथ ही कार भी खरीद ली।
पुलिस के सामने दो लुटेरे पहुंचे जेल
लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को आगरा पुलिस अन्य मामलों में जेल भेज चुकी है, लेकिन उन्हें इसकी जानकारी तक नहीं है।
सोना लूट में शामिल पांच लुटेरों की पहचान कर ली है, अ
Leave a comment