
गाडी के शोरूम, जूता फैक्टी और हॉस्पिटल संचालक हरि किशन पिप्पल के चार बेटे हैं। बेटे गिरीश के कोई संतान नहीं हैं। ग्वालियर निवासी उनकी पत्नी ने आरोप लगाए हैं कि ससुरालीजनों ने होटल में ठहरे उनके भाई के साथ मारपीट की। वे उन्हें घर में रखना नहीं चाहते हैं क्योंकि उनके कोई संतान नहीं है। इसके चलते दो महीने पहले घर से निकाल दिया है।
विदेश में भी कराया इलाज
संतान न होने पर गिरीश ने अपनी पत्नी का इलाज विदेश में भी कराया था। इसके बाद भी वे पिता नहीं बन सके हैं, इसे लेकर घर में तनाव बढता जा रहा है।
पारिवारिक झगडे का मामला
बिजनेसमैन के परिजनों का कहना है कि सभी भाई एक साथ रहते हैं, इसे लेकर मनमुटाव हुआ है। घर से निकालने और पिटाई लगाने के आरोप गलत हैं। इस मामले में महिला थाने में तहरीर दी गई है।
Leave a comment