आगरालीक्स…(15 June 2021 Agra News) आगरा की दवा मार्केट में बड़ी चोरी. दवा की दुकान से 11 लाख कैश ले गए चोर
थाना कोतवाली से कुछ ही कदम दूर हुई चोरी
आगरा की फौव्वारा स्थित दवा मार्केट में बीती रात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोर दवा की दुकान के अंदर गल्ले में रखे करीब 11 लाख रुपये कैश चोरी कर ले गए. घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई है. घटनाक्रम के अनुसार आगरा के न्यू सुरक्षा विहार रोहता थाना सदर में रहने वाले उमेश कुशवाह पुत्र ओमप्रकाश कुशवाह की फौव्वारा स्थित दवा मार्केट में शंकर मेडिकल स्टोर और शिव शंकर फार्मा नाम से दवा की दो दुकानें हैं. पीड़ित उमेश के अनुसार मंगलवार सुबह उन्हें सूचना दी गई कि उनकी दुकान में चोरी हुई है. इस पर वह यहां आए तो दुकान के अंदर रखा कैश गायब था. पीड़ित उमेश के अनुसार दुकान में करीब 11 लाख रुपये कैश रखा था जो कि गायब मिला. पीड़ित ने थाना कोतवाली में इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया है. चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर कुंडी चटकाकर इस वारदात को अंजाम दिया है.