11th student gang rape case Agra: Non Bailable warrant against school chairman son Deepak Dhangar
आगरालीक्स.. आगरा में 11 वीं की छात्रा के साथ कार में गैंगरेप के आरोपी स्कूल चेयरमैन के बेटे के गैर जमानती वारंट जारी हुए हैं। आगरा में 15 अगस्त को 11वीं की एक छात्रा के साथ गैंगरेप हुआ था। जगदीशपुरा पुलिस ने इस मामले को दबा दिया था। मामूली धारा में मुकदमा लिखा था। बाद में मुकदमा गैंगरेप में तरमीम किया गया। चार आरोपियों को पुलिस जेल भेज चुकी है। स्कूल के चेयमरैन सपा नेता महाराज सिंह धनगर का बेटा दीपक धनगर फरार है। पुलिस पर उसकी गिरफ्तारी का दबाव है। कई दिन से असफल हो रही पुलिस ने अब कानूनी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में गैर जमानती वारंट के लिए प्रार्थना पत्र दिया। कोर्ट ने एनबीडब्ल्यू जारी कर दिए। पुलिस इसी आधार पर पहले ईनाम घोषित करेगी। उसके बाद कुर्की नोटिस के लिए कोर्ट जाएगी। ताकि आरोपित पर कुर्की की कार्रवाई का दबाव बनाया जा सके। सीओ लोहामंडी चमन सिंह चावड़ा ने बताया कि पुलिस की एक टीम को दिल्ली भेजा गया है। पुलिस दीपक की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। आरोपित ने अपना मोबाइल बंद कर रखा है। पुलिस को उसके कुछ रिश्तेदारों की जानकारी हुई है।