आगरालीक्स…पत्नी की हत्या कर पति पहुंचा शराब ठेके पर. पुलिस पकड़ने गई तो बोला—पहले पैग तो खत्म हो जाने दो….
आगरा मंडल के मथुरा जिले में एक पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को धौली प्याऊ फाटक के पास से अरेस्ट कर लिया है. कुल्हाड़ी विवाहिता के गले में लगी जिससे वो लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गई. पत्नी को लहूलुहान हालत में छोड़कर पति भाग गया.
जानिए क्या है मामला
थाना हाइवे क्षेत्र में रहने सुनील का अपनी पत्नी आरती से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने अपनी पत्नी के ऊपर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया. कुल्हाड़ी महिला के सिर में लगी जब अन्य परिजन उसे अस्प्ताल लेकर पहुंचे तो वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस को पता लगा कि आरोपी सुनील धौली प्याऊ के पास एक देशी शराब के ठेके पर पहुंच गया है. पुलिस वहां पहुंची तो सुनील शराब पी रहा था. इस पर पुलिस ने वहां पहुंचकर उसे पकड़ा तो वह साथ चलने को तैयार हो गया, लेकिन तभी उसने पुलिसकर्मियों से कहा—पहले पैग तो खत्म करने दो. हत्यारोपी की शर्त सुनकर पहले तो पुलिसकर्मी चौंक गए, बाद में उसे पकड़कर थाने ले आए.