11th Student Jump from 14th Floor of ADA, Height’s Agra, Died #agranews
आगरालीक्स.. आगरा में एडीए हाइट्स की 14 वीं मंजिल से 11 वीं का छात्र कूदा, मौत,
आगरा के शास्त्रीपुरम में अपर्णा अपने बेटे कुंदन और अर्जुन के साथ रह रहीं थी, कुंदन दिल्ली एनसीआर में नौकरी करता है और अर्जुन 11 वीं का छात्र था। उनके पति अनिल उपाध्याय की कुछ साल पहले मौत हो गई थी।
एडीए हाइट्स की 14 वीं मंजिल से कूदकर दी जान
थाना सिकंदरा के प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिंह का मीडिया से कहना है कि शनिवार की सुबह अर्जुन अपने दोस्त से हेड फोन लेकर आया था, उसकी मां ने उसे डांट दिया। वह नाराज होकर घर से चला गया, गेट बाहर से बंद कर गया। शाम पांच बजे पुलिस को सूचना मिली कि निर्माणाधीन एडीए हाइट्स,मोहम्मदपुर में शव पडा है, पुलिस पहुंच गई।
हाथ की नस काटने के बाद उठाया कदम
एडीए हाइट्स की 14 वीं मंजिल पर खून पडा हुआ था, पुलिस को आशंका हुई कि हत्या के बाद शव नीचे पफेंका गया है। वहां एक ब्लेड भी पडा था, आशंका है कि अर्जुन ने पहले ब्लेड से अपने हाथ की नस काटने के बाद आत्मघाती कदम उठाया है।