आगरालीक्स….. ट्रेन की बोगी पर चढ़कर सेल्फी ले रहा छात्र को हाईटेंशन लाइन से लगा करंट, शरीर में लग गई आग, गंभीर हालत में आगरा में भर्ती।
आगरा रीजन के एटा रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह पैसेंजर ट्रेन खड़ी हुई थी, इसी दौरान एटा के मोहल्ला इस्लाम नगर का रहने वाला 15 साल का तारिक अहमद रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। स्टेशन पर ट्रेन खड़ी थी। तारिक ट्रेन की बोगी पर चढ़ गया, उसने अपना मोबाइल निकाला और ट्रेन की बोगी की छत पर खड़े होकर सेल्फी लेने लगा।

शरीर में लग गई आग
तारिक ने सेल्फी लेने के लिए हाथ ऊपर किया, वह ट्रेन के संचालन के लिए लगी हाईटेंशन बिजली की लाइन के चपेट में आ गया। तेज आवाज के साथ ही तारिक के शरीर में आग लग गई। वह ट्रेन की बोगी पर ही गिर गया। जीआरी कर्मियों ने तारिक को ट्रेन से नीचे उतारा और एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। तारिक को एटा से आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। तारिक 80 फीसद जला हुआ है और गंभीर हालत है।