आगरालीक्स.(Agra News 11th November)..आगरा में डेंगू का कहर थम नहीं रहा है लेकिन डेंगू के मरीजों की हालत बिगड़ नहीं रही है, समय से इलाज मिलने पर ठीक हो रहे हैं।
आगरा में डेंगू के केस कम नहीं हो रहे हैं, हर रोज डेंगू के केस मिल रहे हैं। बुधवार को 16 डेंगू के केस मिले और डेंगू के मरीजों की संख्या 918 पहुंच गई है। राहत यह है कि डेंगू के मरीजों की हालत नहीं बिगड़ रही है, समय से दवा लेने पर डेंगू के मरीज ठीक हो रहे हैं।
एक और मरीज की डेंगू से मौत की पुष्टि
आगरा में अगस्त के बाद से डेंगू कहर बरपा रहा है। बुखार से जिन मरीजों की मौत हुई है, उनका स्वास्थ्य विभाग आडिट करा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम के आडिट में एक और मरीज की मौत का कारण डेंगू सामने आया है, इस तरह आगरा में डेंगू से सात मरीजों की मौत हो चुकी है।

साल, डेंगू के केस, मलेरिया के केस
2015, 219, 97
2016, 329, 98
2017, 64, 85
2018, 190, 85
2019, 144, 81
2020, 25, 25
2021, 918, 23