आगरालीक्स…(15 July 2021 Mathura News) गैस गोदाम से 168 सिलेंडर चोरी कर ले गए बदमाश. सभी सिलेंडर गैस से भरे हुए थे. एजेंसी गोदाम संचालक ने बताया—इतने लाख का हुआ नुकसान
आगरा मंडल के मथुरा जिले में बुधवार की रात चोरों ने एक गैस एजेंसी के गोदाम को अपना निशाना बना लिया. बदमाश गोदाम के अंदर रखे 168 गैस सिलेंडर चोरी कर ले गए. सभी सिलेंडर भरे हुए थे. सुबह जब चोरी की जानकारी हुई तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मुकदमा दर्ज कर लिया है और छानबीन कर रही है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कस्बा नौहझील के शेरगढ़ मार्ग पर श्रीराधा कृष्ण इंडेन गैस एजेंसी का गैस सिलेंडर का गोदाम है. आज सुबह गैस एजेंसी संचालक जब सुबह गोदाम पहुंचे तो उन्हें गोदाम के अंदर चोरी की जानकारी हुई. बताया जाता है कि बुधवार रात को किसी समय चोरों ने गैस गोदाम को अपना निशाना बना लिया. चोर गोदाम के अंदर रखे 168 गैस सिलेंडर चुरा ले गए.
गैस एजेंसी संचालक कुलदीप सोनी ने मीडिया को दी जानकारी में बताया कि गैस गोदाम में 390 खाली सिलेंडर व 279 सिलेंडर गैस से भरे हुए रखे थे. इनमें से 168 गैस सिलेंडर चोरी कर ले गए. संचालक ने बताया कि इनकी कीमत करीब पांच लाख रुपये होगी. थाना प्रभारी निरीक्षक सदुवनराम गौतम ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर शीघ्र चोरी का खुलासा किया जाएगा.