आगरालीक्स…. आगरा में अपार्टमेंट की छठवीं मंजिल से छलांग लगाने से युवती की मौत के पीछे ब्लैकमेलर। मोबाइल से खुलेगा राज

आगरा के रंगजी हाईटस, निर्भय नगर न्यू आगरा में बुधवार शाम को छठवीं मंजिल के फ्लैट नंबर 610 से 17 साल की किशोरी ने छलांग लगा दी थी, किशोरी की मौत हो गई। छलांग लगाने से पहले युवती ने अपना मोबाइल ईंट से तोड़ दिया था। किशोरी के परिजनों का कहना है कि एक महीने से उसे कोई ब्लैकमेल कर रहा था, वह कौन था यह किशोरी ने परिजनों को नहीं बताया था।
मोबाइल से खुलेगा राज
परिजनों का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से युवती का कोई दोस्त बना था, वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था। लेकिन किशोरी ने उसका नाम नहीं बताया था। पुलिस मोबाइल का डाटा रिकवर करेगी, उसके सोशल मीडिया एकाउंट चेक करेगी। जिससे ब्लैकमेल करने वाले के बारे में पता चल सके।
ये था मामला
रंगजी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 610 में सिमी आनंद रहती हैं, उनके पति का निधन हो चुका है। बेटी और दामाद पंजाब में रहते हैं, धेवते उनके पास रहते थे। उनके घर में कविता काम करती है, बच्चों की देखरेख के लिए दो महीने पहले ही किशोरी को रखा था। किशोरी ने बुधवार शाम को छठी मंजिल स्थित फ्लैट से कूद कर जान दे दी थी।