आगरालीक्स.. आगरा में एक ही परिवार के कई सदस्यों के साथ ही 19 नए केस आए हैं, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1536 पहुंच गई है। किस क्षेत्र से आए केस।
एक ही परिवार के कई सदस्यों के साथ ही 17 नए केस आए हैं, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1534 पहुंच गई है। किस क्षेत्र से आए केस।
एक ही परिवार के कई सदस्य पॉजिटिव
लॉयर्स कॉलोनी निवासी 46 साल की महिला मरीज, इन्हीं के परिवार के 20 और 21 साल के युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव है। इसी तरह से बी ब्लॉक ट्रांस यमुना कॉलोनी निवासी कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से 46 साल की महिला मरीज और 18 साल के मरीज। वहीं, मानस नगर में कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से 39 साल के मरीज और उनकी सात साल की बेटी में कोरोना की पुष्टि हुई है।
इन क्षेत्रों से भी आए पॉजिटिव केस
फ्रेंडस आशियाना खंदारी निवासी 65 साल के मरीज, 16 साल के मधु नगर निवासी मरीज, 45 साल के पफतेहाबाद निवासी मरीज, 53 साल के एत्माउददौला निवासी मरीज, 55 साल के जगदीशपुरा निवासी मरीज, 32 साल के रामबाग निवासी मरीज, 54 साल के कमला नगर निवासी मरीज, 42 साल के कर्मयोगी एन्क्लेव कमला नगर निवासी मरीज, 58 साल के न्यू आगरा निवासी मरीज, 33 साल के आवास विकास कॉलोनी निवासी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
16 मरीज ठीक, 172 का इलाज
कोरोना पॉजिटिव 16 मरीज मंगलवार को ठीक हो गए, 172 मरीजों का इलाज चल रहा है। 1270 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।