आगरालीक्स…(2 December 2021 Agra News) आगरा में परीक्षा देने जा रही 19 साल की युवती की एक्सीडेंट में मौत. खड़े ट्रक में घुस गया आटो. अन्य अभ्यर्थी भी घायल
जीडी की परीक्षा देने जा रही थी युवती
आगरा में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में 19 साल की एक युवती की मौत हो गई. वह आटो में सवार होकर कर्मचारी चयन आयोग (जीडी) की परीक्षा देने के लिए नगला रामबख्श स्थित एक केंद्र पर जा रही थी लेकिन आटो ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी जिसके कारण युवती की मौत हो गई. आटो में सवार अन्य अभ्यर्थी भी घायल हो गए. उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीगढ़ की रहने वाली ऋतु शर्मा निवासी पीपली अलीगढ़ गुरुवार सुबह करीब छह बजे आगरा आई थी. वह कर्मचारी चयन आयोग (जीडी) की परीक्षा देने के लिए आगरा आई थी. उसका सेंटर थाना एत्मादपुर अंतर्गत नगला रामबख्श में पड़ा था. इसके लिए वह रामबाग से आटो में सवार होकर सेंटर के लिए गई थी. आटो में उसके रिश्तेदार प्रशांत निवासी रोहता नहर व दो अन्य अभ्यर्थी मनीष और सुमित थी परीक्षा देने जा रहे थे. बताया जाता है कि छलेसर के पास आटो ने रोड पर खड़े एक ट्रक में टक्कर मार दी. हादसे में आटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. आटो में फंसी सवारियों में चीख पुकार मच गई. मौके पर पहुंच लोगों ने सभी को बाहर निकाला लेकिन ऋतु शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई. घायल अन्य सवारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने युवती के पास मिले प्रवेश पत्र व आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान की और उसके परिजनों को सूचना दी. बेटी की मौत की खबर मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया.