दिल्ली निवासी हन्नू और सोनीपत निवासी सुमित वैगन आर कार से दिल्ली से आगरा आ रहे थे। गाडी में आजमगढ निवासी निधि और भदौही निवासी वर्षा भी थी। खंदौली के पास वैगन आर कार का टायर पफट गया। टायर फटने से गाडी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। भीषण हादसे में हन्नू और सुमित की मौके पर ही मौत हो गई। बमुश्किल गाडी से शवों को बाहर निकाला जा सका। जबकि निधि और वर्षा घायल हैं।
भीषण हादसे के बाद यमुना एक्सप्रेस वे पर यातायात थम गया, काफी संख्या में गाडियों की भीड लग गई, स्थानीय लोग भी पहुंच गए। उन्होंने घायल वर्षा और निधि को अस्पताल पहुंचाया।
Leave a comment