2 new platforms started at Tundla railway station, trains going from Agra will not be late#agranews
आगरालीक्स…(26 July 2021 Agra News) अब आगरा से कानपुर, लखनऊ जाने वाली ट्रेन नहीं होंगी लेट. आउटर पर नहीं खड़ी होंगी ट्रेनें टूंडला रेलवे स्टेशन पर आज से हुआ बड़ा बदलाव. जरूरी है खबर
दो नये प्लेटफार्म हुए शुरू
टूंडला से जाने वाले रेल यात्रियों के लिए ये एक बड़ी खबर है. सोमवार से टूंडला रेलवे स्टेशन पर बड़ा बदलाव किया गया है. अगर आप टूंडला से ट्रेन पकड़ने जा रहे हैं या टिकट बुक कराना चाहते हैं तो इस बात का विशेष ध्यान रखना जरूरी है. सोमवार से यहां दो नये प्लेटफार्म को चालू कर दिया गया, जिसके कारण सभी प्लेटफार्म के नंबर बदल दिए गए हैं. रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के दबाव को कम करने के लिए इन दोनों ही प्लेटफार्म को तैयार किया गया है जिससे कि अन्य प्लेटफार्म को अधिक ट्रेनों के दबाव से मुक्ति मिल सके. दोनों प्लेटफार्म की शुरुआत टूंडला से अलीगढ़ होती हुई दिल्ली जाने वाली पैसेंजर ट्रेन से की गई.
आगरा से जाने वाली ट्रेन नहीं होंगी लेट
टूंडला रेलवे स्टेशन काफी अहम स्टेशन है. यहां से दिल्ली की ट्रेनों का ट्रेफिक अधिक होने के कारण आगरा से कानपुर, लखनऊ व अन्य स्थानों पर जाने वाली ट्रेनें अक्सर लेट हो जाती थी. आगरा से जाने वाली ट्रेनों को एत्मादपुर स्टेशन या आउटर पर खड़ा होना पड़ता था जबकि लखनऊ से आगरा आने वाली ट्रेनों को भी दिल्ली जाने वाली ट्रेनों के कारण विलंब होता था. लेकिन अब इन दो नये प्लेटफार्म के बनने से आगरा आने और आगरा से जाने वाली ट्रेनों को देर नहीं करना पड़ेगा.
सभी प्लेटफार्म के नंबर बदले
नए बने प्लेटफार्म को एक और दो नंबर दिए गए हैं. जबकि पहले से संचालित एक, दो, तीन और चार नंबर के प्लेटफार्म को तीन, चार, पांच और छह नंबर बनाया गया है. वहीं सिटी साइड वाले 5 नंबर के प्लेटफार्म को 7 नंबर बनाया गया है.