स्पोटर्सलीक…आईपीएल की दो नई टीमों का ऐलान. अगला सीजन अब 8 नहीं 10 टीमें खेलेंगी. जानिए कौन—कौन सी हैं नई टीमें और कौन बने इनके मालिक
अहमदाबाद और लखनऊ दो नई टीमें
इंडियम प्रीमियर लीग के लिए सोमवार को दो नई टीमों का ऐलान कर दिया गया. 22 कारोबारियों द्वारा लगाई गई बोली में दो को नई टीमें मिली हैं. अब आने वाला सीजन 8 नहीं बल्कि दस टीमें आईपीएल में खेलेगी. जिन दो नई टीमों का ऐलान किया गया है उनमें एक लखनऊ की टीम होगी तो दूसरी अहमदाबाद की टीम. लखनऊ की टीम को आरपी संजीव गोयनका ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपये में खरीदा है तो वहीं CVC कैपिटल ने अहमदाबाद की टीम को 5,166 करोड़ रुपये में टीम को खरीदा है.
इन्होंने लगाई टीमों के लिए बिड
दो टीमों को खरीदने के लिए कुल 22 बिजनेस ग्रुप्स ने बोली लगाई. इन्होंने बोली के डॉक्युमेंट खरीदे. बोली लगाने वालों में अडाणी ग्रुप, इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैचेस्टर यूनाइटेड के मालिक ग्लेजर परिवार, टोरेंट फार्मा, अरबिंदो फार्मा, आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप, हिंदुस्तान टाइम्स मीडिया ग्रुप, पूर्व मंत्री नवीन जिंदल की जिंदल स्टील, रॉनी स्क्रूवाला और तीन प्राइवेट इक्विटी से जुड़े लोग शामिल रहे.
अगले सीजन में दस टीमें
बता दें कि अभी आईपीएल में 8 टीमें खेलती हैं. लेकिन अगले सीजन में लखनऊ और अहमदाबाद को मिलाकर कुल दस टीमें खेलेंगी जो कि आईपीएल ट्रॉफी को जीतने के लिए अपना दमखम दिखाएंगी. आईपीएल में अब मैचों की संख्या 60 से बढ़कर 74 हो जाएगी.