आगरालीक्स…(13 July 2021 Firozabad News) हाईवे (NH 2) पर दर्दनाक एक्सीडेंट. बाइक पर जा रही दो महिलाएं और युवक की एक्सीडेंट में मौत. तीन साल का बेटा घायल
बस ने लिया बाइक को चपेट में
आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया. बाइक पर जा रही दो महिलाएं और युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. इनमें एक तीन साल का बच्चा घायल हो गया. चोरों बाइक से सवार होकर जा रहे थे कि एनएच 2 पर इटावा की ओर से आ रही एक स्लीपर कोच बस ने इन्हें अपनी चपेट में ले लिया जिसके कारण ये हादसा हो गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. बच्चे की गंभीर हालत होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बालाजी मंदिर से लौट रहे थे सभी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार थाना खैरगढ़ का रहने वाला 30 वर्षीय सनी अपनी बाइक पर अपने साथ नीरज पत्नी राधेश्याम और रेशू पत्नी देनश को लेकर बालाजी मंदिर शिकोहाबाद से लौट रहे थे. इनके साथ नीरज का तीन साल का बेटा मयंक भी था. बताया जाता है कि हाइवे पर तेज गति से आ रही एक स्लीपर कोच बस ने इनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें से दोनों महिलाएं नीरज व रेशू एवं बाइक सवार सनी की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में तीन साल का मयंक गंभीर रूप से घायल हुआ है. उसे आगरा के जिला अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. आरोपी बस चालक बस को लेकर फरार हो गया.