आगरालीक्स…(15 December 2021 Agra News) आगरा रीजन में 21 साल की रिशु बनी प्रधान और वो भी निर्विरोध. मां की हो चुकी है मौत. रिशु ने अपनी मां के लिए कही ये बात….
आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें ग्रामीणों ने एक 21 साल की लड़ी को गांव का प्रधान बना दिया और वो भी निर्विरोध. मामला फिरोजाबाद जनपद के जसराना ब्लॉक में पड़ने वाली पारौली पंचायत का. यहां की प्रधान सरोज देवी की बीते दिनों बीमारी के चलते निधन हो गया. इसके बाद प्रशासन द्वारा चुनाव प्रक्रिया की घोषणा की गई. प्रधान पद के लिए सरोज देवी की सास शकुंतला देवी, सरोज देवी की बेटी रिशु और सीता पत्नी निरंजन सिंह ने नामांकदन दाखिल किया. लेकिन नामांकन के दौरान भरे तीन पर्चों में से मंगलवार को दो प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया. 21 साल की रिशु को निर्विरोध प्रधान चुन लिया गया.
इधर प्रधान बनने के बाद रिशु का ग्रामीणों ने माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया. रिशु का कहना है कि उसकी मां सरोज देवी ने गांव के विकास के लिए प्रधान बनी थी, लेकिन उनकी मौत हो जाने के बाद अब उनके छोड़े गए सभी काम वह स्वयं करेगी. मैं इन सभी कामों को ग्रामीणों की सहायता से पूरा करने का प्रयास करूंगी.