आगरालीक्स.. आगरा में लोग एक दूसरे से पूछ रहे हैं टेलीग्राम अपलोड किया कि नहीं, तीन दिन में 25 मिलियन टेलीग्राम से जुडे, वाटस एप की नई पाॅलिसी से निजता भंग होने , पढे टेलीग्राम के बारे में सब कुछ, कहां की है कंपनी.
वाटस एप की नई पाॅलिसी से निजता भंग होने की खबरों के बाद लोगों ने टेलीग्राम और सिग्नल एप डाउनलोड करना शुरू कर दिया है। टेलीग्राम की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 72 घंटों में 25 मिलियन लोगों ने टेलीग्राम ज्वाइन किया है, इस तरह टेलीग्राम के एक्टिव यूजर्स की संख्या 500 मिलियन पहुंच गई है, अभी भी लोग टेलीग्राम को ज्वाइन कर रहे हैं।
टेलीग्राम क्या है और कब हुआ लांच
टेलीग्राम एप अक्टूबर 2013 में रूस में लांच हु
टेलीग्राम के संस्थापक और सीईओ हैं पावेल डयूरोव
टेलीग्राम एप जर्मनी और उसके बाद पूरे विश्व में लांच की गई
पिछले साल ेके मध्य में टेलीग्राम के यूजर्स 20 करोड थे,