आगरालीक्स ..आगरा में बर्ड फ्लू अलर्ट, राजस्थान और मध्य प्रदेश में कौए मरने के बाद आगरा में कौए मरने पर दौडी टीम, कौए के सैंपल लिए गए।
कोठी मीना बाजार क्षेत्र में बुधवार सुबह कुछ कौए मरने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पशुपालन विभाग को दिए जाने पर पशु चिकित्साधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई और मृत कौए कब्जे में लेकर नमूने जांच को भेजे गए है। कौओं के मरने का प्रारंभिक कारण आज पड़ी कड़ाके की सर्दी को माना जा रहा है। फिर भी नमूने जांच के लिए भेजे गए।
आगरा में कबूतर, चील की हो चुकी है मौत
आगरा में बर्ड फ्लू अलर्ट के बीच कई पक्षी मर चुके हैं, लेडी लायल महिला चिकित्सालय में कबूतर, पालीवार पार्क में चील की मौत हो गई थी, म्रत पक्षियों के सैंपल भोपाल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं, कीठम पक्षी विहार सहित अन्य बर्ड सैंचुरी पर नजर रखी जा रही है।
टेमीफ्लू मंगाई गईं
बर्ड फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारी शुरू कर दी है, जिला अस्पताल में मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही बर्ड फ्लू के मरीजों के इलाज के लिए टेमीफ्लू मंगा ली गई है, यहां सात हजार टेमीफ्लू मंगाई गई हैं।