आगरालीक्स…(17 May 2021 Agra) आगरा में मुनाफाखोरी जारी. 250 की पीपीई किट, 800 में बेची जा रही. मेडिकल स्टोर पर आरोप. मुकदमा दर्ज..पढ़ें पूरी खबर
तीना गुना अधिक कीमत पर बेची सादा पीपीई किट
शासन और प्रशासन द्वारा सख्ती के बावजूद आगरा में मुनाफाखोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है. कोरोना काल में मेडिकल सामानों को एमआरपी से कई गुना अधिक की कीमत पर बेचे जाने के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला थाना सदर से सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सदर के रहने वाले अशोक कुमार ने अपनी बेटी को भेजकर राजपुर बगिया से पीपीई किट मंगवाई थी. यहां के उमेश मेडिकल स्टोर ने उनकी बेटी को तीन सादा पीपीई किट 2400 रुपये में दी. मेडिकल स्टोर ने इसका बिल भी नहीं दिया मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अशोक कुमार ने पीपीई किट की एमआरपी अन्य जगहों से पता की तो सादा पीपीई किट की कीमत 200 से 250 रुपये की निकली. इस पर अशोक कुमार कुछ दिन बाद उमेश मेडिकल स्टोर पर पहुंचे. यहां उन्होंने मेडिकल स्टोर से पीपीई किट का बिल मांगा लेकिन मेडिकल स्टोर ने बिल देने से मना कर दिया. मीडिया रिपेार्ट के अनुसार अशोक ने पीपीई किट वापस लेने को कहा तो इस पर भी दुकानदार ने साफ इनकार कर दिया. इस पर दोनों के बीच विवाद हो गया और गाली गलौज तक हो गई. इस संंध में अशोक ने थाना सदर में तहरीर दी है. पुलिस के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है.