27 Hectare land for textile hub in Agra
Agraleaks..(3/1/2021). आगरा में टेक्सटाइल हब बनाने के लिए 27 हेक्टेयर भूमि निर्धारण हो चुका है, एक्सप्रेस वे, इनर रिंगरोड के पास अधिग्रहित की गई जमीन पर टेक्सटाइल हब बनेगा। टेक्साटाइल हब को विकसित करने के लिए आगरा के दो उद्योगी आगे आए हैं। उन्होंने ई टेंडर भरे हैं।
आगरा में 2016 में यमुना एक्सप्रेस वे से इनर रिंग रोड के आस पास संजय खान के प्रोजेक्ट थीम पार्क के लिए एक हजार एकड जमीन चिन्हित की गई थी। यह प्रोजेक्ट शुरू नहीं हो सका, ऐसे में आगरा में टेक्सटाइल हब बनाने की कवयाद शुरू की गई है। इसके लिए थीम पार्क की जमीन पर 27 हेक्टेयर भूमि निर्धारत कर दी गई है। सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार का मीडिया से कहना है कि इसी सप्ताह किसानों को मुआवजा दे दिया जाएगा, जिससे टेक्सटाइल हब का काम जल्द शुरू हो सके।
हब विकसित करने के लिए दो उद्यमियों ने भरे ई टेंडर
टेक्सटाइल हब को विकसित करने के लिए दो उद्यमियों ने ई टेंडर भरे हैं, हब का ले आउट यूपीसीडा बनाएगी, यह करीब 500 करोड का प्रोजेक्ट है।