हाथरसलीक्स….(Hathras News 20th February 2022).हाथरस में भाजपा युवा मोर्चा के जिलामंत्री कृष्णा को अपने घर के अंदर ही लगी गोली, मौत।
भाजपा युवा मोर्चा के जिलामंत्री 28 साल के कृष्णा पुत्र रामभरोसे निवासी मोहल्ला गौसगंज में घर की पहली मंजिल पर अपने कमरे में था। रविवार दोपहर 2.40 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कृष्णा को गोली लगी है, परिजन कृष्णा को ट्रामा सेंटर अलीगढ़ ले गए। लेकिन मौत हो गई।
कमरे से देसी पिस्टल और खोखा मिला
पुलिस को कृष्णा के कमरे से देसी पिस्टल और कारतूस का खोखा मिला है, दोनों को जांच के लिए भेज दिया गया है। एसपी विनीत जायसवाल का कहना है कि जांच की जा रही है।