में हादसा सुबह पांच बजे हुआ। यहां टॉयलेट एंड टॉयलेट्स प्रा.लि. द्वारा वर्ष 2006 में आधुनिक शौचालय बनाया गया था। सेफ्टी टैंक के ऊपर बने इस आधुनिक शौचालय में छह शौचालय और एक स्नानागार है। शुक्रवार को सुबह पांच बजे लोग शौच के लिए गए हुए थे और कुछ लोग इंतजार में शौचालय के बाहर खड़े थे। इसी बीच अचानक टैंक धंस गया। इससे शौच के लिए इंतजार में खड़े दो लोग टैंक में समा गए और मलबे में दब गए। दो शौचालयों में बैठे लोगों समेत अन्य जान बचाकर भाग निकले, लेकिन दो लोग शौचालयों में फंस गए। आसपास के दुकानदारों और यात्रियों ने उन्हें रोशनदानों से बाहर निकाला।
थोड़ी देर में एसपी सिटी समीर सौरभ, सीओ सदर असीम चौधरी फोर्स के साथ पहुंच गए। नगर निगम की टीम और फायर ब्रिगेड के जवानों ने टैंक में फंसे दो लोगों को बाहर निकाल लिया। इनमें से एक युवक के बैग में मिली डायरी से उसकी शिनाख्त दिल्ली के नागलोई निवासी दीनदयाल पुत्र शिव वर्मा के रूप में हुई। दूसरे 35 वर्षीय युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी। वह टाई बांधे हुआ था। शौचालय के बाहर कई जोड़ी चप्पलें पड़ी थीं, इसलिए कुछ अन्य लोगों के दबे होने की आशंका पैदा हो गई।
अग्निशमन विभाग की टीम भी कई घंटे तक राहत और बचाव में लगी रही। सुबह करीब साढ़े नौ बजे नगर निगम टीम ने टैंक खाली कराया, लेकिन इसमें किसी के न मिलने पर राहत-बचाव कार्य बंद कर दिया गया। टैंक से मलबा और पानी साफ होने के बाद दीवाल गिरने का भी खतरा पैदा हो गया। इसके चलते पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने शौचालय के आसपास की अस्थाई दुकानों को भी खाली करा दिया। एसपी सिटी ने बताया कि युवक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कराई जाएगी।
———
पब्लिक ने बचाई इनकी जान
खेरागढ़ निवासी रामहेत पुत्र चूड़ामणी और केशव पुत्र चिरमोला की पब्लिक ने जान बचाई। रामहेत रिक्शा चलाता है, जबकि केशव फलों की ठेल लगाता है।
सुबह-सुबह फैली दहशत
बस स्टैंड पर सुबह के समय काफी भीड़ थी। अधिकांश यात्री शौचालय जाने की तैयारी कर रहे थे। अचानक हुए इस हादसे के बाद वे सभी दहशत में आ गए।
Leave a comment