आगरालीक्स.. आगरा में कोरोना के सैंपल की जांच की संख्या बढा दी गई है, जाने रविवार को आए कितने नए केस।
आगरा में रविवार को 3805 कोरोना के सैंपल लिए गए। वहीं, कोरोना पॉजिटिव तीन नए मरीज सामने आए हैं। अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10548 पहुंच गई है। कोरोना पॉजिटिव अधिकांश मरीज होम आइसोलेशन में हैं, इन मरीजों का घर पर इलाज चल रहा है।
577009 सैंपल की जांच
आगरा में कोरोना का पहला केस पिछले साल मार्च में आया था, तब से अब तक 577009 कोरोना सैंपल की जांच हो चुकी है। इसमें से 10548 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना पॉजिटिव 10355 मरीज ठीक हो चुके हैं। 174 मरीजों की मौत हुई है। अब 19 सक्रिय केस हैं।