35 girl students of Agra got scholarship checks of 8 thousand rupees…#agranews
आगरालीक्स…(11 October 2021 Agra News) गर्ल चाइल्ड डे पर आगरा की 35 छात्राओं को मिले 8 हजार रुपये की स्कॉलरशिप के चेक. इस स्कूल में हुआ गर्ल चाइल्ड हायर एजुकेशन स्कॉलरशिप प्रोग्राम
अप्सा ने आयोजित किया प्रोग्राम
गायत्री पब्लिक स्कूल, शास्त्रीपुरम् में अप्सा ने Girl Child Higher Education Scholarship कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल की फाउण्डर प्रेसीडेंट राधारानी शर्मा, प्रबन्धक प्रद्युम्न चतुर्वेदी, डॉ सुशील गुप्ता (प्रेसीडेन्ट अप्सा), डॉ जीएसराना (वाइस प्रेसीडेन्ट अप्सा), डॉ गिरधर शर्मा (सेकेट्री), प्रद्युम्न चतुर्वेदी (कोषाध्यक्ष), रेवरेन्ड फादर एंड्रयू कोरिया (वाइस प्रेसीडेन्ट), श्री त्रिलोक सिंह राना (संयुक्त सचिव) के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया। स्कूल की परम्परा का निर्वहन करते हुए मुख्य अतिथि केंद्रीय कानून राज्यमंत्री प्रोफेसर एस. पी. बघेल को गायत्री उत्तरीय, शुभ नारियल व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिषेक किया गया। इस दौरान अप्सा के गणमान्य सदस्यों को बैज प्रदान किए गए ।
बहुत ज़रुरी होती शिक्षा,
सारे अवगुण धोती शिक्षा,
शिक्षा से ही मिल सकता है सर्वाेपरि सम्मान।
शिक्षा से ही बन सकती हैं भारत की बेटी महान।
इन प्रेरक शब्दों के साथ स्कूल प्रबन्धक प्रद्युम्न चतुर्वेदी ने उत्साहपूर्वक उद्बोधन दिया, तथा अभिभावकों एंव उपस्थित सदस्यों का मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर स्कूल बैंड के विद्यार्थियों द्वारा ‘आशाएं’ एंव ‘कर हर मैदान फतेह’ गीत पर सुन्दर प्रस्तुति दी गई।
स्कॉलरशिप के लिए 35 छात्रों का किया गया चयन
विगत वर्षाें में अप्सा द्ववारा हर साल विभिन्न स्कूलों की छात्राएं जो आर्थिक वर्ग से कमजोर वर्ग (Economically Weaker Section) (EWS) के अंतर्गत आतीं हैं उनके साक्षात्कार के पचात् चुनाव करके 8000/- रुपये प्रति वर्ष ( तीन व चार वर्ष के लिए ) स्कॉलरशिप चेक द्वारा दी जाती है। इस वर्ष 35 ऐसी छात्राओं का चयन किया गया है। इस कार्यक्रम में स्कालरशिप चेक प्रदान किय गये। मुख्य अतिथि केंद्रीय कानून राज्य मंत्री प्रोफेसर एस. पी. सिंह बघेल ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ पर जोर दिया। इस अवसर पर विद्यालय के मेडले ‘भारत की बेटी’ एंव ‘ धड़क’ पर सुन्दर प्रस्तुति दी गई।
ये लोग रहे उपस्थित
इस दौरान डॉ सुशील गुप्ता (प्रेसीडेन्ट अप्सा) ने अपने भाषण में कहा कि अप्सा संगठन सदैव बच्चों के शिक्षा और उज्ज्वल भविष्य को अपना प्राथमिक सर्वस्व लक्ष्य मानता है और उसे हासिल करने के लिए सर्वश्रेष्ठ कार्य नीतियों का अनुसरण करता है। कार्यक्रम में श्री मनीष गुप्ता, श्री रवि नारंग, श्री अनिकेत शर्मा, श्री अनिल राणा, श्री शिवांजल शर्मा, कर्नल अपूर्व त्यागी और श्री दिगम्बर सिंह धाकरे उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कक्षा बारहवीं की छात्रा पलक गुरबक्क्षानी एवं छात्र क्षितिज सिंह ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ किया गया।