आगरालीक्स.. आगरा में कोरोना के 35 नए केस आए हैं, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1765 पहुंच गई है। किस क्षेत्र से आए केस
आगरा में गुरुवार को कोरोना के 35 नए केस आए हैं।
इन क्षेत्रों से आए केस
66 साल के छीपीटोला निवासी मरीज, 70 साल के जीवनी मंडी निवासी मरीज, 40 साल की द्वारिका पुरम निवासी महिला मरीज, 32 साल की बरौली अहीर निवासी महिला मरीज, 70 साल के मारुति विहार बरौली अहीर निवासी मरीज, 42 साल के फतेहाबाद निवासी मरीज, 46 साल के किरावली निवासी मरीज, 28 साल के सराय निवासी मरीज, 63 साल की अकोला निवासी महिला मरीज, 68 साल के धूलियागंज निवासी मरीज, 39 साल की डी ब्लॉक निवासी महिला मरीज, 70 साल के राजीव मार्केट निवासी मरीज, 39 साल के नाई की मंडी, 55 साल की टेढी बगिया निवासी महिला मरीज, 68 साल के नूरी गेट निवासी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
आवासि विकास, पिनाहट और कालिंदी विहार के 11मरीज पॉजिटिव
पिनाहट के चांदनी चौक निवासी 60, 67 साल के मरीज सहित पांच पॉजिटिव आए हैं, कालिंदी विहार के तीन मरीज और आवास विकास कॉलोनी के तीन मरीजों की रिर्पोट पॉजिटिव आई है।