नईदिल्लीलीक्स(31 July 2021)…। देश की एक कंपनी ने अपने शेयरधारकों को मालामाल कर दिया। एक साल में ही एक लाख के 37 लाख रुपये कर दिए। यानि 3600 फीसदी रिटर्न…।
लगाना पड़ा सर्किट
गीता रीन्यूएबल एनर्जी कंपनी ने अपने शेयरधारकों को एक साल में मालामाल कर दिया। कंपनी ने अपने निवेशकों को एक साल में 3600 फीसदी रिटर्न दिया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में गीता रीन्यूएबल एनर्जी का शेयर 29 जून 2020 को 5.50 रुपये पर बंद हुआ था। इसके करीब एक साल बाद 29 जुलाई 2021 को यह 194.15 रुपये पर पहुंच गया। बीते कल शुक्रवार को यह शेयर 203.85 पर पहुंच गया तो इसमें पांच प्रतिशत का अपर सर्किट लगाना पड़ा।
3600 फीसदी की बढ़ोत्तरी
इस तरह इस शेयर में जिस व्यक्ति ने 29 जून 2020 को एक लाख रुपये निवेश किया है तो उसके शेयरों की कीमत अब करीब 37 लाख रुपये होंगे। यानी 3600 फीसद का रिटर्न मिला। जबकि पिछले एक वर्ष में शेयर सूचकांक में कुल 38.73 की ही वृद्धि हुई है।