आगरालीक्स …(Agra News 27th February 2022)..आगरा में आप और रिश्तेदारों को फ्री में ताजमहल दिखवा सकते हैं, रविवार से मंगलवार तक ताजमहल में तीन दिन फ्री एंट्री मिलेगी। तहखाने में स्थित शाहजहां और मुमताज की कब्र भी खुली रहेंगी। मुगल शहंशाह शाहजहां का 367 वां उर्स रविवार से ताजमहल में शुरू हो गया।
रविवार से मुगल शहंशाह शाहजहां का 367 वां उर्स शुरू हो गया। तीन दिन तक चलने वाले उर्स में पहले दिन अजान के बाद गुस्ल की रस्म अदा की जाएगी। दूसरे दिन सोमवार को संदल और तीसरे दिन मंगलवार को चारदपोशी की रस्म होगी। साथ ही फोरकोर्ट में लंगर तकसीम किया जाएगा।

तीन दिन ताजमहल में बिना टिकट के प्रवेश
अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि 27 व 28 फरवरी यानी रविवार और सोमवार को दोपहर दो बजे से सूर्यास्त तक ताजमहल पर्यटकों के लिए फ्री रहेगा. बिना टिकट के प्रवेश मिलेगा।.एक मार्च को ताजमहल पूरा समय पर्यटकों के लिए निशुल्क रहेगा. एक मार्च को किसी भी समय जाइए, ताजमहल देखने के लिए टिकट नहीं खरीदना पड़ेगा.
पुरानी कब्रें भी खोली जाएंगे
तीन दिवसीय शाहजहां उर्स के दौरान ताजमहल में स्थित मुगल बादशाह शाहजहां और उनकी बेगम मुमताज की असली कब्रों को भी पर्यटकों के लिए खोला जाएगा. ये कब्रें तहखाने में हैं, जहां कल पर्यटक भी जा सकेंगे.