आगरालीक्स ..आगरा में कार, बाइक और स्कूटी के चालान से उडे होश, चौराहों पर लगे कैमरों की मदद से 45 हजार से अधिक वाहनों के चालान किए गए।
आगरा नगर निगम की स्मार्ट सिटी परियोजना में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाया गया है। यह सेंटर एमजी रोड सहित चौराहों पर लगे सीसीटीवी से जुडा हुआ है। चौराहों पर हाई डेफीनेशन सीसीटीवी लगे हुए हैं। ऐसे में हेलमेट ना पहनने, रेड लाइट जंप करने से लेकर ट्रैफिक नियम तोडने पर सेंटर में बैठे यातायात पुलिस और नगर निगम के कर्मचारी वाहनों को ट्रेस कर लेते हैं। गाडी का नंबर दर्ज कर चालान जारी कर दिया जाता है। ऐसे में जब लोगों के घर चालान पहुंच रहे हैं तो उनके होश उडे हुए हैं। दिमाग पर जोर डालने पर समझ आ रहा है कि चौराहे पर रेड लाइट जंप की थी, सोचा था कि कोई देख नहीं रहा है।
नवंबर से जुलाई तक 45 हजार चालान
यातायात पुलिस ने नगर निगम के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर और यातायात पुलिस की चेकिंग से नवंबर से जुलाई 2020 तक करीब 45 हजार वाहनों के चालान जारी किए हैं।
4 .25 करोड का जुर्माना
यातायात पुलिस द्वारा नौ महीने में 45 हजार वाहनों के चालान जारी करने के साथ ही 4. 25 करोड का जुर्माना वसूला है। जिन लोगों के घर चालान पहुंच चुके हैं, वे अब यातायात के नियम तोडने से बच रहे हैं।