Agra News: The meeting of “District Level Udyog Bandhu Committee”
5 hours of Agra Bank Robbery
आगरा के सदर स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम में बुधवार रात को पांच दोस्त घुस गए। नशे में धुत इन बदमाशों ने हथौडा, ईंट और पेचकस से एटीएम तोड़ दिया। कुछ ही देर में एटीएम की मशीन टूट गई, लेकिन डिजिटल लाॅक होने के चलते वे एटीएम से कॅश नहीं निकाल सके। जैसे ही एटीएम का ऊपर का हिस्सा टूटा तो एटीएम से बैंक में जाने के लिए बना दरवाजा दिख गया। इसके बाद वे बैंक में घुस गए।