आगरा के सदर स्थित पीएनबी में बुधवार रात को एटीएम को तोडने के बाद बदमाशों ने बैंक में लूटपाट की । गुरुवार सुबह बैंक अधिकारियों और पुलिस को जानकारी होने पर उनके होश उड गए। बेख़ौफ़ बदमाश कई घंटे तक एटीएम और बैंक को खंगालते रहे, लेकिन कैश नहीं ले जा सके। बैंक से कुछ दूरी पर ही पुलिस बूथ थी। इस घटना से बैंक मैनेजर आरके भाटी के साथ एसपी सिटी समीर सौरभ सहित थाना पुलिस को कार्रवाई का डर सता रहा था। तभी रात को दो युवक थाना सदर पहुंचे, इन दोनों ने बैंक में लूटपाट की वारदात स्वीकार की है। इसमें से एक के बच्चे के दिल में छेद है, वह उसके इलाज के लिए पैसे का बंदोबस्त करना चाहता था।
Leave a comment